...

6 views

अपनी ज़िन्दगी
खुद को मत समझो कमज़ोर
और ना सोच कि कोई भी
आसानी से तोड़ मोड़ सकता है तुम्हें

ये है सिर्फ तेरी ज़िन्दगी की डोर
और सिर्फ तेरी मर्ज़ी इसे मोड़ने की
जिस रास्ते पे तू ज़िन्दगी को लेना चाहे

रहेंगे हर गली में ज़रूर थोड़ा बहुत शोर
सिख ले तू इसे नज़र अंदाज़ करने की
तब ले जायेंगे तुम्हें अपनी मंज़िल, ये राहें
© Krishnan
#Kavita #poetrycommunity #poem #poetrylovers #poetry #zindagi #Life&Life