...

2 views

एक कलम
इमरातों की कहानी होते हैं बहुत,
फिलहाल एक सुनाता हूँ मैं। रवि और रेशमा यहीं, इस ईमारत के करीब मिले थे, जब रेशमा अपनी कलम ढूंढ रही थी और रवि वहाँ से गुज़र रहा था और उनकी नज़र पड़ी एक कलम पे, जो उसने रेशमा को सौंप दी। तब से उन दोनों में दोस्ती हो गई और अक्सर एक दुसरे से मिलने लगे।
एक दिन किसी बात पर दोनों में झगड़ा हुआ और तब से वे कभी नहीं मिले।
कई महीने गुज़र गए, ना कोई phone call, ना कोई message. एक दिन जब रवि वही इमारत के करीब से गुज़र रहा था, तो कोने में नीचे ज़मीन पर एक कलम मिला। तुरंत उठाकर वो चारों और देखा, लेकिन कोई नहीं था वहाँ। फिर एक लड़की को देखा, कुछ ढूँढ़ते हुए। "तुम कुछ ढूंढ रही हो ?" रवि ने पूछा। "हाँ एक कलम, जो हर रोज़ मेरी दीदी यहाँ डाल कर बैठती है और घंटो बाद वो यहीं छोड़कर चली जाती है।मैं वो कलम उठाकर ले जाती हूँ। कई बार पूछा मैंने वो क्यों करती है। लेकिन वो कुछ कहती नहीं। " उस लड़की ने जवाब दी। "तेरी दीदी का नाम किया है ? ” पूछा रवि। उस लड़की ने कहा, " रेशमा !" रवि के आँसू भर आए...
© Krishnan
#friendship #pen #relationships #friends #story