...

14 views

जाना तो पड़ेगा ही...💔💔✍️✍️ (गजल)
गम कितने भी हों मुस्कराना तो पड़ेगा ही
धोखा मिला है मुझे खाना तो पड़ेगा ही

लोग नहीं आयेंगे गिरा करके उठाने तुझे
जीत चाहे तो खुद को उठाना तो पड़ेगा ही

गरीब रहोगे तो जमाना पूछेगा तक नहीं
दौलत देखकर पीछे जमाना तो पड़ेगा ही

उसे भूल के दिल मेरा सुकूं न पाये 'सत्या'
मगर क्या करूं यार भुलाना तो पड़ेगा ही

उसकी राहें रोशन करने के लिए साहब
अपना दिल मुझको जलाना तो पड़ेगा ही

जो मैं महसूस ही नहीं करता उसके लिए
वो सब कुछ उसको दिखाना तो पड़ेगा ही

उसको खुश रखने का वादा किया है मैंने
उसकी खुशी से मुझे मिलाना तो पड़ेगा ही

ये दुआ है मेरी खुदा से कि वो सलामत रहे
मुझे जिंदगी से उसकी जाना तो पड़ेगा ही



© Shaayar Satya