...

1 views

भाई बहन का रिश्ता


कितनी भी क्यों ना हो बहन की गलती....
पापा को तो बस भाई ही शैतान नजर आए ,
जब तक पड़ती है पापा से "
भाई की डाँट, बहन खड़ी खड़ी मुस्कुराये....
लेकिन जहाँ शुरू होती है पापा से भाई की पिटाई,
बहन खुद बीच में जाकर भाई को बचाए "
बड़ा ही अजीब होता है.....
भाई बहन का यह अनोखा रिश्ता,
जिस रिश्तें को आज तक "
खुद भाई बहन भी समझ ना पाए,,,,,,!!

यह दोनों खुद आपस मे चाहें कुछ भी बोले....
लेकिन बाहर वालों की जुबां से,
एक दूसरे की ना इनसे बुराई सही जाए "
कोई कर ले कितनी भी कोशिश....
इनकी गलतियाँ बता कर भड़काने की "
पर थोड़े से लेन देन से ही,
एक दूसरे का भेद जुबां से बाहर ना लाए,,,,!!

जीवन मे भाई बहन चाहें कितने भी....
बड़े क्यों ना हो जाए,
लेकिन एक दूसरे पर अपना हक़ "
यह दोनों बखूबी जताए,
अगर हो इनमे से किसी को भी तकलीफ़....
एक भाई बहन का रिश्ता ही ऐसा है "
जो गुस्से में भी एक दूसरे की,
मदद के लिए खड़े हो जाए,,,,,,!!

शादी हो जाने के बाद भी इनकी....
बचपन से चली आ रही,
लड़ने झगड़ने की परंपरा को "
कोई कभी तोड़ ना पाए...
चाहें कितने ही क्यों ना हो "
भाई बहन के अलावा इनके दूसरे रिश्तें,
भाई बहन का रिश्ता ही....
एक ऐसा रिश्ता है जो बार बार "
लड़ने झगड़ने के बाद भी एक हो जाए,,, !!

क्यों....ना हो इनके दिलों मे.....
कितनी भी दूरियां ,
लेकिन उसके बाद भी कोई "
इन्हे एक दूजे से जुदा ना कर पाए.....
यह रिश्ता ही कुछ ऐसा होता है,
दूरियां होते हुए भी इनमे  "
कोई भी दूरी नजर ना आए,,,,!!

चाहें सालों साल ना हुई हो इनकी....
आपस मे एक दूसरे से बात,
भले ही इन दोनों के बीच क्यों ना हो "
नफरतों वाले हालात,
चाहें कितने भी साल तक.....
भाई बहन एक दूसरे से मिलने ना जाए,
लेकिन उसके बाद भी जीवन के "
किसी मोड़ पर इनके रास्ते,
आपस में अपने आप ही जुड़ जाए,,,,, !!

भले ही यह एक दूसरे से पीछा छुड़ाए.....
लाखों बार ही क्यों....ना इनकी "
एक दूसरे से लड़ाई हो जाए...
इनके दिलों में चाहें कितनी भी,
दूरियां क्यों ना आ जाए "
बेशक यह दोनों ही एक दूसरे को....
अपना भाई या बहन ना बताए,
लेकिन यह रिश्ता ही एक ऐसा रिश्ता है "
जो आपस में लड़ते झगड़ते हुए भी....
अपने ऊपर लगी भाई बहन होने की,
मोहर को हटा ना पाए,,,,!!


© Himanshu Singh