...

14 views

कारगिल विजय दिवस
आज फिर छलक आये आंसू उन शहीदों की याद में,
आज फिर छलक आये आंसू उन शहीदों की याद में,
उन शहीदों की शहादत याद कर,
उन्हें सलाम करती हूं |
सम्मान करती हूं उन वीर जवानों का,
नमन करती हूं सैनिकों को,
जिन्होंने समर्पित किया अपना जीवन भारत माँ को |
अभिनन्दन करती हूं उन सिपाहियों को,
जिन्होंने अपने देश के प्रति अपना कर्त्तव्य पूर्ण किया|
सलाम करती हूं उन जोशीले जवानों को,
जिन्होंने हिम्मत रखते हुए इस जंग को जीता |
आदर करती हूं उन भारत माँ के रखवालों का,
जिन्होंने अपनी मातृभूमि की खातिर अपने प्राणों को न्योछावर किया |
नमस्कार करती हूं उन फ़ौजीयों को,
जो मर मिटे वतन पर |
दिल से प्यार उन देशभक्तों को,
जो मर कर भी अमर हैं हमारे दिलों में |

© Varsha Kanwar