...

3 views

रोक लो तुम उसे
रोक लो तुम उसे,उसे जाने न दो अपनी दुनियाँ से।
खुशियाँ है वही सारे सुख उससे जुड़े थाम लो अपने हाथों से।
क्या मिलेगा तुम्हे यूँ तन्हा जी कर क्यूँ दिल मे दर्द बसाते हो।
रोक लो तुम उसे,उसे जाने न दो अपनी दुनियाँ से।

हर जगह तुमने उसे ही देखा हर समय उसकी आहट सुनी।
हर गीत में उसकी आवाज ढूंढी फिर क्यूँ उसे भूल जाते हो।
क्यूँ सताओगे तुम उसे और ख़ुद को दूर उसे अब न जाने दो।
रोक लो तुम उसे,उसे जाने न दो अपनी दुनियाँ से।

इतनी चाहत बसी दिल मे उस चाहत को अब तुम जगा लो।
एक पल भी दूरी अब बर्दाश्त नही दुरियाँ दरमियाँ मिटा लो।
बुलाओ उसे बाहें खोल कर हमेशा के लिए अपना लो।
रोक लो तुम उसे,उसे जाने न दो अपनी दुनियाँ से।
© BALLAL S १८/५/२०२४