...

10 views

राम मंदिर
तोड़े आके मंदिर उनहोने, मगर मन को ना तोड़ सके
समय के इस पहिए को उनके आका ना रोक सके

धर्म बचाया विद्या बचायी करी मनुष्यता की खूब सिंचाई
सनातन के वीरों ने अपनी मातृभूमि की गरिमा कभी न गिराई

गए अदालत ढूंढे निशान उनकी किताबे भी बनाये प्रमाण
पर उनहोने तो सरकारी चोला ओढ़ा था
हर संस्था हर जगह उनहोने सत्य को कुछ यूं तोड़ा था

आकाओं ने हर जगह को कबजाया
और मंदिर वहीं बनायेंगे का ख़ूब मखोल उड़ाया

पर वो तो मनचले थे, रामलला के दीवाने थे
वो कहा इस झूठ के आगे रुकने वाले थे

चले पैदल करी करसेवा, अपनी मृत्यु से कुछ यूं नाता जोड़ा
क्या नेता क्या आम आदमी सबने तो बस केसरिया चोला ओढ़ा
लाठियाँ और गोलियाँ भी खाई सड़क से लेकर सरयू भी अपने रक्त से लाल कराई

सूर्य की किरणो से ये उद्घोष हमने करवाया है
सदियों की प्रतीक्षा समाप्त हुई, आज वह शुभ दिन आया है
और मंदिर वही बनना था, मंदिर वही बनाया है

इस मिट्टी के वीरों ने फिर पूरे विश्व को ललकारा है
गर्व से कहो हम हिंदू हैं, हिंदुस्तान हमारा है





© toddler