...

4 views

इस प्यार भरे दिन रहना चाहते हैं साथ में उनके...
पढ़ते है ख़ूबसूरत नज़म लिखी आँखों में उनके,
प्यारा गुलाब सा चेहरा हर बार बहका देता है हमें।

एक जगह बनाने की कोशिश करते है दिल में उनके,
दिल की प्यारी बातों को इज़हार करने की इजहाज़त देदे हमें।

चॉकलेट सा स्वाद होता है स्वरो में उनके,
जब वो सुंदर गुलाबी होठों से पुकार लेते हैं हमें।

टेडी से मुलायम वो और अपनापन सा है दिल में उनके,
जब वो अपने छोटे छोटे हाथों से छू लेते हैं हमें।

दिल-दिमाग हमारे खो से जाते हैं विचारों में उनके,
जब ज़िन्दगी के हर एक कसमे-वादों में वो मिलते हैं हमें।

हर दुख-दर्द भूल जाते हैं जब होते साथ में उनके,
जब वो प्यार से गले लगा कर महफ़ूस रखते हैं हमें।

किस्मत की कोई साज़िश सी लगती है जो हम आये ज़िन्दगी में उनके,
जब उनका प्यारा स्वभाव और खुबसूरत दिल चूम लेते हैं हमें।

इस प्यार भरे दिन रहना चाहते हैं साथ में उनके,
क्योंकि वो अकेलेपन से आज़ाद कर देते हैं हमें।

© Rahul Naik⚡