...

4 views

उनकी शिरकत जिंदगी में एक हसीं हादसा थी
उनकी शिरकत जिंदगी में
एक हसीं हादसा थी
एतबार सिर्फ़ उन ही का
अब करते है यारा ।

मासूम से लहज़े पर
उनके आया था ये दिल
बेकरार उन ही के लिए दिल
अब रहता है यारा ।

दीदार न हो उनका ऐसे
गुजरते थे ना दिन
इन्तजार बस उन ही का
अब रहता है यारा ।

उतरते थे नज्मों में मेरे
वो अल्फाज़ बनकर
लाचार लफ्ज़ उन ही के लिए
अब तरसते है यारा ।
© NyN ..