...

3 views

सड़क
किसी ने ,
धीमे से मुस्कुरा कर,
हल्की सी,
झुका ली है,
पलक,
ये ख्वाब है,
या सचमुच किसी ने,
इस दिल पर,
दी है दस्तक,
आना चाहता है कोई,
तो चला आए,
इक सुनसान,
तनहा सड़क,
आती है,
मेरे दिल तक।
- राजेश वर्मा
© All Rights Reserved