...

4 views

हम दोनों...!!!
भगवान मे मुझे यकीन नही है पर क़िस्मत भी चीज़ है जान..
दुनियां में और भी हसीन चेहरे हैं
पर तेरा यार भी कोई चीज़ है जान...!!!
हम दोनों...!!!

जो कहना है वह कह लें जो करना है कर ले
एक दूसरे के चश्में और लाठी ढूंढने में
अंत में हम दोनों ही होंगे...!!!
मे रोहित तुम्हारा नाम नही लिखूंगा
बस तुम समझ जाना...!!!
मे वादा करता हूं तुम से हम दोनों मे तीसरा नहीं आएगा

खूब जमेगी हम दोनों मे मेरे जैसा तू भी हैं
थोड़ा झूठा मे भी हू थोड़ी झुटी तू भी हैं
जानें किसने डर बोया हैं हम दोनों की राहों में
मे भी हू कुछ खोफ जदा सा सहमा सहमा तू भी हैं
एक साल हों गया है हम दोनों मे फासला अब भी है
सब से मिलता रहता हूं मैं सब से मिलता तू भी हैं
अपने अपने दिल के अंदर सिमटे हुए हैं हम दोनों
गुम सुम गुम सुम में भी हू खोया खोया तू भी हैं

हद से रोहित और तू जा निकले हैं राहों से हम दोनों
सिर्फ परेशा में ही नहीं शर्मिन्दा तू भी हैं
जान हम दोनों जुदा क्यो है

हम दोनों तो दिल से बंधे हैं और न कोई बंधन है
प्यार ही अपना पुष्प धुप है प्यार महकता चंदन है
हम दोनों ने काटो पर चलकर प्यारे फूल खिलाए है
मुस्किल घड़ियों में भी मिल कर प्रीत के बाग सजाएं है
हम दोनों एक दिन कुछ न कुछ ऐसा कुछ कर जायेंगे
प्यार की राह पर चलते चलते मंज़िल पा जायेंगे
© lotus