शायद तुम ना समझ पाओगे।❣️
बड़ा नाजुक सा रिश्ता है हमारा।
शायद तुम कभी ना समझ पाओगे।
तुम हो मेरे वो दिलकस शक्स ,
शायद ये बात भी तुम कभी ना समझ पाओगे।
तेरे साथ होने से हर शाम हसीन लगती है।
तुम अब कोसो दूर हो गए हो।
शायद ये बात भी तुम कभी ना समझ पाओगे।
तुम्हारी एक झलक देखने के लिए ,मेरी बेताब
आंखे भी अब थक सी गई है।
ये बात भी तुम कभी ना समझ पाओगे।
हमारे शहर के लोग दीवानी कहने लगे है मुझे।
तुम तो अपने शहर में मसरूफ हो।
तुम्हे तो इन सब बातों का इल्म भी नहीं होगा।
© annu_diary
शायद तुम कभी ना समझ पाओगे।
तुम हो मेरे वो दिलकस शक्स ,
शायद ये बात भी तुम कभी ना समझ पाओगे।
तेरे साथ होने से हर शाम हसीन लगती है।
तुम अब कोसो दूर हो गए हो।
शायद ये बात भी तुम कभी ना समझ पाओगे।
तुम्हारी एक झलक देखने के लिए ,मेरी बेताब
आंखे भी अब थक सी गई है।
ये बात भी तुम कभी ना समझ पाओगे।
हमारे शहर के लोग दीवानी कहने लगे है मुझे।
तुम तो अपने शहर में मसरूफ हो।
तुम्हे तो इन सब बातों का इल्म भी नहीं होगा।
© annu_diary