...

8 views

क्या मुझे?
मैंने–
जितना प्यार तुमसे किया,

यदि–
उसका आधा भी
ख़ुद से करता,
तो बेशक़–
तुम से कभी प्यार न करता

क्या मुझे–
ख़ुद पर तरस खाना चाहिए?
हाँ ! शायद..
© Lekhak Suyash

#lekhaksuyash