...

7 views

बिखर जायेगा ....
#बिखर
निखर जाएगा समझौता कर ले,
बिखर जायेगा ना हठ कर बे;
शीशा कहा टिकता गिर कर रे,
कदम मिलाकर साथ चल ले,
खुद़ को तु जरा बुलन्द कर ले;

मुसीबतों से तु मत डर रे,
मंजिल की तरफ आगे बढ़ रे;
मोल मोतीयों का साझा है रे,
अकेले गुम होने का डर है रे;

छू लेगा तु ऊचांईयाँ आसमां की,
कदमों मे होगीं खुशीयाँ जहान की;
हठ करके भला तु क्या पायेगा,
बिखर करके तु कहां जायेगा;

निखर जाएगा समझौता कर ले,
बिखर जायेगा ना हठ कर बे;
@Skylar$p
© All Rights Reserved

Related Stories