...

21 views

ये दिल तुझे रुलाना चाहता हैं☠️🤣
मैं ही बन समझदार
रोती रही अपने टूटे सपनो पर
तुझे दिया प्यार अपार
पर आदमी निकला तू बेकार
तुझमे रब दिखता हैं गाना क्या गाया
तूने खुद को खुदा समझ डाला

पर सुन वक़्त अब बदल चुका है
हो गई हैं परी अब भयंकर परी
तेरी चलनी नही है अब एक भी खरी
inner work हो गया हैं complete
सीख लिया है मैंने
how anyone don't break my heart

भाव तुझे देना नही
तेरा हो कर रहना नही
रोज सुंदर dp लगाऊँगी
तुझको औऱ जलाऊँगी
telepathy कर कर के
तुझसे msg करवाउंगी
reply तुझको time पे दूँगी नही
cute बातें करके जाने तुझको दूँगी नही
अब तू देख मेरा रूप भयानक
तुझे रुलाऊगी daily फ़िक़्र मत कर
हर चीज का बदला लूंगी
तेरी मोहोब्बत को
infinite love में बदल के रहूंगी



बच के रेना मेरे से ठाकुर🤣🦋👾❤️☠️
#imdangerous
© pari