...

20 views

Dil ke alfaz
प्यार होना ही था तो काश!
उससे होता जो हम पर मरते हैं।
दिल को खोना ही था तो काश!
उस पर खोता जो इसे पाने की ख्याईश रखते हैं।
और अब हम क्या कहें अपने नसीब को
अगर इसे पहले पता ही होता तो
अपने दिल में
उसे पाने की इतनी चाहत ही ना रखते!

© Neha Bharti