...

11 views

तुझसे मोहब्बत
यूं तो हमे पता है आपकी मोहब्बत
बिन कहे आंखों से ही दिख जाती है।
जाने क्यों इतनी मोहब्बत है आपको हमसे
कि हमारी कोई गलती भी आपको नज़र नहीं आती है।
कभी कभी सोच में पड़ जाते हैं
क्या हम इतने खूबसूरत हैं? मगर ओरों को देख कर ये गलतफहमी भी दूर हो जाती है।
फिर शायद आप ही वजह हैं जो हमे आपकी हर बात पसंद आती है।
अब तो प्यार की सूरत भी सिर्फ़ आप में ही नज़र आती है। हर पल हर लम्हा आपकी याद में आपकी रूह हमे चूम कर चली जाती है,
बस इस तरह हर दिन आपसे मोहब्बत और बढ़ जाती है।
© Neha Bharti