...

16 views

बात करने से बात बनेगी
बात करने से बात बनेगी,
मन की भावनाएं साझा करेंगी।

जब दिल से बोलेंगे हम,
तब रिश्तों में मिठास भरेगी।

समझौतों की दीवारें गिरेंगी,
साथ मिलकर सपने सजाएंगे।

हर समस्या का समाधान होगा,
जब हम एक-दूसरे से पूछेंगे।

बात करने से बात बनेगी,
दुनिया में प्यार फैलेगी।

समय है हमारे साथ,
बस आगे बढ़कर देखें,
बात करने से हर मुश्किल आसान लगेगी।
©️Simrans