...

63 views

पिता
बेटी पापा के आगे नन्ही परी👧
चाहे हो जाए वो कितनी बड़ी🥰💁
बेटे के लिए पापा के प्यार का क्या केहना👦
अंदर से नरम उपर से घुसा दिखाना😉
आफत कोई भी हो जाए खड़ी 💥⚡
पिता ने उसपे घुमा देते है मानो जादू की छड़ी⚔️
बेटी का पापा पहला प्यार🥰
बेटे का पापा पहला यार👬
मां से मिला जान लेकिन पिता से मिला नाम🗣️
मां के संग मिलती ज़िन्दगी की आधार👣
पापा के संग होती पूरी ज़िन्दगी की मुक्काम💸
मां से बुनते ख़्वाब पिता के संग पूरी होती ख्वाब👨‍👩‍👧‍👦
मां के साथ भी रहके जो ना मिलती❌
लेकिन पिता के साथ रहे तो सब देने लगते है भाव👑
मुंह से अपने दिख रहे हों मुश्किलें स्पष्ट😑
फिर भी वो देना नहीं चाहेंगे अपने
बच्चों को तोहफ़ा रूपी कष्ट🎁
#fatherday #loveurfamily #Superhero #realty #familylove #LifeQuote