...

18 views

मेरा भारत...
वीरों ने लिया जन्म जहां ,
टिकी अकड़ ना अंग्रेजों की,
खून की नदियां बही वहां,
जो कर कोशिश क्षती करने की,

चाह कर भी वह छीन सके ना,
हमसे जो था हमारा प्यारा
देख वतन की शान बढ़ाता,
है लहराता तिरंगाहमारा,

जहां विलीन देश की रक्षा में,
होता हर एक नर नारी हो
जहां अतिथि भी पूजे गए और ,
शत्रु भी सम्मानित हो

तैनात सीमा पर ही नहीं ,
पर हर घर मैं एक युवक हो,
आई जो आच देश पर,
बली देने को तत्पर हो,

जहां तुलसी ,कबीर रची काव्य स्वयं,
जीवन की परिभाषा समझाएं ,
हो प्रेम प्रकाश भक्ति की ज्योति से,
मीराबाई ही देखलाए,

जहां ज्ञान गीता का कृष्ण से,
और रामायण श्रीराम से ,
जहां कृष्ण एक ,पर है अनेक,
मीरा की meet, राधा से प्रीत
बंधन अ मिट Sia , - राम से,

यहां गुरुओ का सम्मान है ऐसा ,
मांगे जो प्राण भी तज दीया,
मां बाप के वचनों का आदर ऐसा,
महलों को तज वनवास लिया,

नारी का सम्मान यहां ,
जन को हर बेटी है प्यारी ,
जात पात कोई धर्म नहीं ,
हर जन है हिंदुस्तानी ,
वीरों के ही रक्त से भूमि करती श्रृंगार है, मिट्टी का कण - कण भी,
कहता भारत महान है ,
रहस्य प्रदर्शित करती यहां की ,
हवाएं भी कमाल है ,
पवित्र नदियों के संगम से ,
वर्षा रितु भी महान है,
यहां पक्षी ,नदियां ,फूल भी
गाते दिन - रात है ,

मेरा भारत गणतंत्र ,मेरा हिंदुस्तान है....., .