...

11 views

सब्र का फल
सब्र का फल, मीठा होता है,
जीवन के संगीने सफ़र में।

फूल खिलते हैं, वक़्त के साथ,
सब्र के बाग़ में जब रंग भरें।

धीरज से इंतज़ार करना सीखो,
जब हो जाए मिलन, तो ख़ुशी मनाओ।

जीवन की चादर में छुपी हैं बहुत सी राज़े,
सब्र के सौदागर से जानो और समझाओ।

जब बारिश की बूँदें गिरे,
सब्र के पेड़ जीवन में खुशियाँ बोने।

संघर्षों के मैदान में सब्र से खड़े रहो,
आखिर में मीठा होता है सब्र का फल
© Simrans