...

3 views

वैशया के साथ संबंध बनाने वाला हर शख्स बुरा नहीं होता है।।
लेखक प्रश्नवाचक कैमरामैन स्क्रीन राइटर।।
नायक -चन्द्रशखर नायिका -चन्द्रावती से।।
कहता है कि यह ज़रूरी नहीं कि हर पुरुष अभद्र ही हो क्योंकि वैशया के साथ हर संबंध बनाने वाला व्यक्ति बुरा नहीं होता है,
नायिका -चन्द्रावती नायक -चन्द्रशखर से कहते हुए अरे साहब ये सब कहने की बातें हैं।।
हकीकत तो आज मैं आपको बयां करती हूं।।
नायक -चन्द्रशखर नायिका -चन्द्रावती से -हा हां क्यों नहीं कहो कहो।।
प्रशनवाचक वैशया को उकसाते बोलो😊😁
वैशया -परेशान होकर चिल्लाकर कहती सुनना ही चहाते हो तो सुनो!👹👺😡😡
वैशया अब मैं और चुप नहीं रह सकती!🧕
प्रश्नवाचक -बोलो बोलो!😃😃😊😊👹👹।।

नायिका -चन्द्रावती प्रशनवाचक से हाथ जोड़कर 🙏।।
आज एक लड़की पूछ रही है -क्या किसी के साथ अगर लड़की दिखती तो क्या ये ज़रूरी है कि वो उसके साथ सोने ही जा रही हो।। और अगर एक लड़की लड़के साथ पाई जाए तो इस समाज कि श्रृष्टि में वैशया, बाज़ारू कहलाई जाती है मगर अगर ऐसा है तो एक लड़की जो किसी के सो रही वो वैशया कहलाई जाती है तो
फिर पुरूष क्या कहलाने चाहिए और अगर वैशया अपनी इज्जत देकर और अपना अस्तित्व खो कर अपना कर्तव्य कर्म पद पूर्ण करती है।।
तो उसकी मरियादा अस्तित्व तथा इज्जत कैसे कहीं जा सकती हैं वह तो एक नायाब तोहफा जो कुदरत की मज़बूरी से हार उत्पन हुई।।
उसकी मरियादा इज्जत सत्व गुण कर्म स्वभाव पद काभी अभद्र भाषा के योग्य नहीं है।।
अगर एक लड़की मज़बूरी में आकर किसी को खुद को सौंपती तो वो हमारे समाज के बहुत शर्म की बात है।।

#सत्यताह

Related Stories