...

7 views

हर एक सांस की कहानी है तू...Maa ♥
माँ.....
जुबान से निकला पहला शब्द हो तुम,
हर मुश्किल को आसान कर दो वो हल हो तुम,
जो खुद की नींद भूलकर गोद में सुलाऐ वो स्वर्ग हो तुम,
चोट लगे तो सबसे पहले याद आए वो मरहम हो तुम♥

माँ..........
जो मेरे सारे दुख बिन कहे जान जांए,
जो खुद दुखी होकर भी मुझे हँसाए,
जो मेरे लिए पूरी दुनिया से लड़ जाए,
वो मेरी पूरी कायनात हो तुम ♥

माँ.............
जो जिंदगी जीने के गुण सिखांए,
कभी जो भटकूं तो सही राह दिखाएं,
जो सर पर हाथ रख दे तो बुरी नजर टल जाए,
माँ युं तो काबिल नहीं कि तेरा हर कर्ज चुका दूं,
पर कोशिश करती हूं कि तेरे चेहरे पर सदा मुस्कान का कारण बन पाऊं।। ♥

© Dr. Rekha Bhardwaj