...

15 views

उसका चेहरा
प्यारा सा है उसका चेहरा,
जुल्फों का है उस पर पहरा ।
मुख पर उसके फूलों सी मुस्कान है,
उससे ही तो महफ़िल की शान है।

उसकी हंसी देख सब खिलखिलाते,
न चाहते फ़िर भी पास चले आते ।
कभी हंसती है तो कभी हंसाती है,
वो तो सभी के मन को भाती है।

कभी बोलकर तो कभी इशारे चलाती,
कोई कितना भी रूठा हो
वो उसे मनाती ।
प्यारी भी है और दिल की सच्ची भी है,
उम्र बढ़ गई लेकिन लगती
बच्ची सी है।

वो साथ होती है तो समय पलक
झपकते बीत जाता है,
जब वो चली जाती है तो मानो
समय भी रुक जाता है।
आस पास तो उसके रिश्तों का जाल है,
वो तो हमेशा से ही बेमिसाल है।

© Jaya Tripathi