मेरी जीवन संगिनी
दिन आज खास है
इसलिए नहीं की रविवार है
दिन आज खास है
इसलिए नहीं की गांधी जयंती है
दिन आज खास है
क्योंकि इस दिन मुझ पर करम हुआ
यही तो वो दिन है जिस दिन
मेरे जीवन साथी का जन्म हुआ
आनंद आता है
जब याद तुम्हारी आती है
दूर कोई चला जाता है
और जिंदगी...
इसलिए नहीं की रविवार है
दिन आज खास है
इसलिए नहीं की गांधी जयंती है
दिन आज खास है
क्योंकि इस दिन मुझ पर करम हुआ
यही तो वो दिन है जिस दिन
मेरे जीवन साथी का जन्म हुआ
आनंद आता है
जब याद तुम्हारी आती है
दूर कोई चला जाता है
और जिंदगी...