...

5 views

जिंदगी
कभी कभी जिदंगी आपको जान बूझ कर परेशानियों में उलझाती है
कभी वो आपके सब्र का इम्तिहान लेती है
तो कभी आपके हौसले को बुलंद करने के लिए आपको पग पग पे काटे बुन देती है
आप खुद को कैसे संभालते हो उलझनों में
आप परेशानियों को किस नज़रिए से देखते हो
ये समझने की कोशिश करती है
आपको चुनौतियों से लड़ कर जिदंगी जीने की सीख देने के लिए
आपके जीवन को सरलता से जीने का पाठ पढ़ाने के लिए
आपको अलग अलग तराजू में तोलती है
जब आप उसके परीक्षा में उत्तीर्ण होते हो तो
वो आपको नए सिख, नए विचारों, नए ख्यालातों से रुबरू करवा
वो आपको आपके परिश्रम का बेस्किमती इनाम देती है
आपको अव्वल दर्जे की जिदंगी, खुशी, मुकाम देती है
फिर जिदंगी झुक कर आपके जज्बे को सलाम करती है

© Poetry Girl