खोज
एक राह पर निकला हूँ
एक राह जिसका कोई अंत नहीं है
कहने को ये सफर है
पर मेरा कोई हमसफर नहीं है
शायद इस सफर में
मैं कुछ खोज रहा हूँ
मिला तो अभी तक कुछ नहीं
पर निकल तो रोज रहा हूँ
देखता हूँ इस जग को
इन लोगों को मैं
कोई किस्मत...
एक राह जिसका कोई अंत नहीं है
कहने को ये सफर है
पर मेरा कोई हमसफर नहीं है
शायद इस सफर में
मैं कुछ खोज रहा हूँ
मिला तो अभी तक कुछ नहीं
पर निकल तो रोज रहा हूँ
देखता हूँ इस जग को
इन लोगों को मैं
कोई किस्मत...