...

17 views

Waqt Ab Bhi Nahi Hai ⏳
अब शिक्वा भी करूं तो क्या करू,
वक्त तो आज भी नहीं होगा तेरे पास
तुझे समझाऊं भी तो कैसे समझाऊं,
बाहना तो आज भी तैयार होगा तेरे पास
चल अब रोक लेते है खुद को, क्यूंकि
अब और इंतजार का हक नहीं है मेरे पास
भूल जाते हैं हर याद तेरी,
और कोई रास्ता भी तो नहीं है मेरे पास ।
माफ़ करते है तुझे तेरी हर एक गलती के लिए,
जिसकी माफी तूने कभी मांगी नहीं।
शुक्रिया करते है तेरा मेरा दिल तोड़ने के लिए,
इतनी आसानी से हम मानते भी तो नहीं।
हूं मैं औरों की तरह तेरे लिए
पर तू नही है ओरो की तरह मेरे लिए
पर मैं कैसे तुझसे ये कह दूं
तेरी हर तस्वीर को मिटा कर
तुझे खुद से रिहा कर रहे है।
तुझे बयां कर हर बात दिल की,
तुझे याद करना नहीं चाहते पर अब
तेरे लौटने की कोई उम्मीद नहीं बची मेरे पास
और हम ये भी। जानते है तू नहीं रोकेगी मुझे,
अब वक्त जो नहीं है तेरे पास ।
#WritcoPoemChallenge #heartbroken #Love&love
© Nishu