...

5 views

चल चल गणपतिजी
चल चल गणपतिजी
चल चल
ओ हमसफ़र लगता है डर
बिन तेरे कैसे कटेगा ये सफ़र
तू जो है साथ मेरे
तो ये डगर बन जाए सुहाना सफ़र
चल चल गणपतिजी
चल चल

दिल की इतनी सारी बातें
कैसे रखूँ इस छोटे से मन मन्दिर में
चल चल गणपतिजी
चल चल ...

अगली पिछली बातें
तुम्हे सुनानी है
अपनी हर बात तुमसे मनवानी है
मेरी हर विपदा का तुम्ही निवारण हो
कैसे नहीं तुम
साथ चलोगे तुम मेरे
चल चल .....

देखो न पान सुपारी गजा नारियल
भोग चढ़ाया है
लड्डुअन का भोग लगा तुम्हे मनाया है
गणपतिजी मैंने हर कार्य में
बस तुमको ध्याया है
हो सके तो परिवार अपना सँग ले ले
पर साथ मेरे गणपतिजी चल ले
चल चल .....
© Manju Pandey Choubey