...

22 views

कोरोना
आओ हस ले थोड़ा मिलकर
बहुत हुआ अब रोना हैं,
समझ गये सब रीत नई ये
कोरोना के साथ ही जीना है,

उथल पुथल बहुत मची है
सिहर गया हर कोना है,
डरों नहीं डटे रहो
आपा यूँ नहीं खोना है
कोरोना के साथ ही जीना है!

सरकार ने सब जुगत लगा ली
नेताओं को भी हाथ धोना है
वेक्सीनेशन आ चुका है
फिर भी कोरोना के साथ ही जीना है!!
✍ranu

© All Rights Reserved