...

15 views

इश्क का खूबसूरत सफ़र...........
सफर खूबसूरत है अब मंजिल से भी काफी
तुम्हारी यादों में ठहरे हुए....

लगता ही नहीं कि तुम दूर हो मुझसे कहीं भी क्योंकि अब मेरी हर रात बीतती है चांद में तुम्हारा ही दीदार करते हुए.....

दर्द से गुजरना ही नहीं पड़ता अब मेरे दिल को जरा सा भी...
क्योंकि धड़कने भी अब मेरी चलती है तुम्हें ही थामें हुए....

तुम्हारी छोटी-छोटी बदमाशियो को भी अब मिस नहीं करना पड़ता मुझे जरा सा भी क्योंकि आंखों के सामने अपने आप ही आ जाती हैं झलक तुम्हारे साथ बिताए हुए उन खास पलों की....

सच कहा है किसी ने कि प्यार एक एहसास की जुबान है..
इसलिए शायद मेरा प्यार भी मुझे हर वक्त एक खूबसूरत एहसास से रूबरू करवाता रहता है ...

प्रेम के ढाई अक्षरों का पाठ तो मैं अब अपनी हर सहेली को पढ़ाती फिरती हूं लेकिन मेरी बातें उन सभी को एक बकवास सी लगती हैं
पर फिर भी मैं उनसे इस बात पर बिल्कुल भी रुठती तक नहीं
क्योंकि मुझे पता है कि जब उन्हें किसी से सच्चा प्यार होगा तो बेशक मेरी बातों पर भी यकीन होगा...

तुम कितना बोलते थे कि मैं ही एक ऐसी लड़की हूं जो गाना सुनना तक पसंद नहीं करती...