...

8 views

पहचान
बनेगा जो सास्वत वही आधार होगा,
पहचान तेरा नाम अपितु काम होगा;
आख़िरी सांस लेने से पहले,
जीवन‌ का अस्तित्व करना कामयाब होगा,
माता पिता के सपनों को करना साकार होगा,
रगों में समाए पूर्वजों का पहचान बढ़ाना होगा,
आखिरी सांस लेने से पहले,
मां के बलिदान के गौरव का मान बढ़ाना होगा,
मुठ्ठी भर जमीन को पूरा आसमान करना होगा
सुखमय हो संसार सारा पहचान बताना होगा,
आखिरी सांस लेने से पहले,
बनाकर पहचान जिंदगी का कर्ज चुकाना होगा ।

Ruchi Arun...✍️✍️

© All Rights Reserved