...

4 views

जो हर पल
जो हर पल जीवन में मेरा साथी था
उसे न जाने ऐसा क्या हुआ कि अब वो कई कई दिनों तक मुझे
याद करता नही

सागर की लहरे भी आज उचल उछल कर कर रही शिकायत

कि वे तोइस लिए उछली थी कि वे प्यासो के ख़ुशक हो चुके होठों तक पहुंचजाये.... अफ़सोस कोई उन्हें पीने आया ही नही