...

4 views

आखिर इस जिन्दगी में रखा ही क्या है
क्यूं बताऊं जमाने को, के मेरा फलसफा क्या है ।
बदलती इस दुनिया में, बदलते लोगों के संग,

पेश आने का, और मेरे जीने का तरीका क्या है ।
अपनी ही धुन में रहना तो फितरत है मेरी,

औरों का हाल चाल पूछने की जरूरत क्या है ।
जिंदगी का क्या भरोसा आज है, तो कल नही,
आखिर इस जिन्दगी में रखा ही क्या है ।
© NyN ..