...

17 views

पहला आकर्षण
इंतजार करता हूँ मे कि काब तुम आओगी,
व्यास एकबार आके उस सुन्दर चेहरा से मुझे I Love You काहोगी।
अपने दिल के आईने में हर रोज़ तुम है देखता हूँ,
और मैं चाहता हूं कि तुम आओ और मुझे प्यार की खुराक दो।
आज भी याद आती है वो रंग-बिरंगा चूड़ा, होठों पर लाल लिपस्टिक, हे लाल कुर्ता!
उन होठों पर बड़ी बड़ी आँखें मुझे आज भी याद है
एक बार तुम्हारा चेहरा देख लेने पर कृष्ण भी मुग्ध हो जाते हैं।

एक दिन मैंने अपने दिल कि बात एक पत्र में लिखा
और चुपके से तुम्हारे बैग में रख दिया
मुझे लगा कि तुम है पत्र मिल जाएगा
और तुम मुझे आकार बोलेंगे 'तुमसे प्यार करता हूँ'
पर तुम नहीं आए,
और मैं मारता रहता हूँ
तुम्हारी याद को तरसता रहता हूँ
मुझे लगा कि तुम मुझ से परेशान हैं
इसलिए मैं तुमसे माफी मांगने के लिए-
तुम्हारे घर गए;और पता चला
तुम इस दुनिया मे नही हो,
ब्रेन कैंसर की वजह से
मुझे और इस दुनिया छोड़कर बहुत दूर चली गई हो;
आज भी तुम्हारे इरादे मुझे रेता हूँ,
आज भी मेरा दिल तुम्हारे चेहरा की इंतजार करता हूँ।

😃TAGS 😃

#इंतज़ार #Love&love #WritcoQuote

© All Rights Reserved