...

5 views

गलती की माफी
तुम्हारे साथ गुजारा हर लम्हा
मेरे दिल में घर कर चुका है

तुमको भूलने की कोशिश में
तुमको हर बार याद करता हूं

ना जाने क्या था तुम में ऐसा
तुम्हारे सिवा कोई और इस दिल को भाया ही नहीं

बस एक गलती ने मेरा सब कुछ बर्बाद कर दिया
तुमको मुझसे नाराज़ कर दिया

हां मानता हूं गलती हुई है मुझसे
लेकिन मुझे एक मौका तो देना चाहिए था

यूं मझधार में अकेला तो नहीं छोड़ना चाहिए था
तुम्हारी हर गलती पर पर्दा डाला मैने

क्या मैं एक माफ़ी का भी हकदार नहीं
हम लड़के है हो जाती है हमसे गलतियां

अब बस भी करो चलो भुला दो सारे सिकवे गीले
चलो अब मुझे माफ़ भी करो

- सुनील तंवर