...

8 views

लिखा है मैंने...!!
तेरे आने की खुशी लिखी है मैंने, तेरे जाने का ग़म लिखा है,
तेरा गुस्सा लिखा है मैंने, तेरा बचपना लिखा है,
कुछ शायरी लिखी है तो कुछ हाले-ए-जज़्बात लिखें है मैंने,
तेरे यूं देखने पर मेरा घबराना लिखा है, तो तेरी बातों को सुनने पे मिले वो सुकून लिखा है मैंने,
तुझे देखने पे मेरा वक़्त ठहर जाता हैं वो एहसास लिखा है मैंने,
कैसे! तेरी एक हंसी पर दिल हार बैठा वो किस्सा लिखा है मैंने,
तेरा ख़्वाबों में मिलना लिखा है मैंने, तो तेरा मुझसे से दूर होना भी लिखा है....
तुझसे पहली दफा रूबरू होने का इंतजार लिखा है मैंने, और रूखसत होने की नाराज़गी को भी लिखा है मैंने....
पर देख किस्मत मेरी, ख़ुदा ने मेरे लिए तुझे तो सिर्फ मेरी यादों में लिखा है....🙃
तेरे आने की खुशी लिखी है मैंने, तेरे जाने का ग़म लिखा है...!!
© Rajat