...

32 views

कोरोना
कैसा है ये अनोखा वॉर !
जिससे जूझ रहा समस्त संसार,
वैज्ञानिक भी नहीं समझ पा रहे कोरोना का व्यवहार,
बीमार पड़ रहे हर दिन हज़ारों हज़ार,
ना बैठ कर दुख बाँट पा रहे लोग चार,
कैसा है ये अनोखा वॉर !

जो बाहर निकल रहे उसे पड़ रहे डंडे चार,
क्यों नहीं समझ पा रहे ये मोदी जी के विचार|
ये जो तबलीग़ी जमाती पढ़ रहे हैँ नमाज़,
जानते नहीं ये इससे ना मिलेगी निजात|
ये है एक ऐसा दल दल
इंसान मर रहा है पल-पल|

अमेरिका, स्पेन, इटली का दुख नहीं सिमट रहा,
भारत मे भी कोरोना और तेज़ी से बिखर रहा |
कौन जानता था चीन का ये वूहान,
लेगा धीरे-धीरे इंसान की जान |

कैसी है ये अनोखी लहर,
थम नहीं रहा जिसका कहर |
रंग गए है अखबार मौतों से हज़ार,
कहीं भी देखो इंटरनेट या समाचार |

कैसा है ये अनोखा वॉर,
प्रियजन न देख पा रहे अपनों को अंतिम बार,
ना हो पा रहा अंतिम संस्कार,
बस फ़ोन पर ही मिल रही ख़बरें बार-बार|

कैसा है ये कोरोना,
नहीं देखा जाता अब इंसान का पल-पल रोना,
उमड़ पड़ा है दुखों का झरना|
बहुत हुआ अब बहुत हुआ,
अब तो बस करो ना,
कोरोना |



© Varsha Kanwar