...

10 views

बारिश का मौसम
ये बारिश की बूंदें
🌨️💧💧💧🌨️
ये बारिश की बूंदें ये ठण्डी हवायें,
लगे जैसे जमीं पर हीरे झिलमिलाएं.
🏔️🏔️🏔️🏔️🏔️
सूरज की रोशनी छुपाकर ओट में,
आसमान पर काली घटाएं ये इतराएं.
🌤️🌤️🌤️🌤️🌤️
पेड़-पौधों पर हरियाली छाने लगी है,
पंछी भी रोज गीत नित नये नये सुनाऐं.
🐍🐦🐍🐦🐍
उदासी की चादर फेंक कर एक तरफ़,
आओ हम भी साथ इनके खिलखिलाऐं.
😀😀😀😀😀
'हमें भी सुहाने लगा यह भींगा मौसम,
चलो 'भानु' साथ इनके हम भी गुनगुनाऐं.
🎸🪕🎸🪕🎸🪕🎸
© Jayshree Beohar