...

6 views

कोरे कागज़ सा दिल मेरा ....
जैसा तुम बनओगी मैं वैसा बन जाऊंगा,
तेरे बिना ओ जान मेरी न कही मैं दिल लगाऊंगा।


कोरे कागज़ सा है दिल मेरा
तेरे हवाले छोड़ दिया ,
चाहो तुम इसमें खुशियां भर दो,
या भर दो तुम तेरा ।।
जैसा तुम बनाओगी
मैं वैसा बन जाऊंगा
तेरे बिना ओह जान मेरी मैं न कही दिल लगाऊं गा ।।

© lafzbykabir