हे राम तुम्हें आना होगा
*हे राम तुम्हें आना होगा*
---------------------------------
हे राम तुम्हें आना होगा
युग राम राज्य का लाना होगा।
हे राम तुम्हें आना होगा
सतयुग का पाठ सिखाना होगा।।
मानवता यहाँ शेष नहीं
दुष्कर्म करते लोग रोज़ नई ।
होता वहीं,तुम देखो जहाँ
हे राम, बताओ सतयुग कहाँ?
माना की ये कलियुग है
पर अन्त में इसके वर्षों शेष है।
संतों के मुख की वाणी से
जाना ये कलियुग में प्रवेश है।।
जब हाल अभी ऐसा है
रिश्तों से बड़ा पैसा है।
जब भाई -भाई पर फूटते हैं
द्वेष और ईर्ष्या से घर टूटते हैं ।।
जब माँ- बाप को निकाला है घर से,
इंसानियत मिट गई ,अब जड़ से।
मानवता,दयालुता,प्रेम ये तो बस शब्द है,
अब इसमें रह गई कहाँ अर्थ है?
हे राम तुम्हें आना होगा
युग राम राज्य का लाना होगा।
यहाँ स्त्रियों का सम्मान नहीं
दुराचार कोई नई बात नहीं।
सुरक्षित नहीं हैं...
---------------------------------
हे राम तुम्हें आना होगा
युग राम राज्य का लाना होगा।
हे राम तुम्हें आना होगा
सतयुग का पाठ सिखाना होगा।।
मानवता यहाँ शेष नहीं
दुष्कर्म करते लोग रोज़ नई ।
होता वहीं,तुम देखो जहाँ
हे राम, बताओ सतयुग कहाँ?
माना की ये कलियुग है
पर अन्त में इसके वर्षों शेष है।
संतों के मुख की वाणी से
जाना ये कलियुग में प्रवेश है।।
जब हाल अभी ऐसा है
रिश्तों से बड़ा पैसा है।
जब भाई -भाई पर फूटते हैं
द्वेष और ईर्ष्या से घर टूटते हैं ।।
जब माँ- बाप को निकाला है घर से,
इंसानियत मिट गई ,अब जड़ से।
मानवता,दयालुता,प्रेम ये तो बस शब्द है,
अब इसमें रह गई कहाँ अर्थ है?
हे राम तुम्हें आना होगा
युग राम राज्य का लाना होगा।
यहाँ स्त्रियों का सम्मान नहीं
दुराचार कोई नई बात नहीं।
सुरक्षित नहीं हैं...