तुम अगर सुन रहे हो मेरा हाले दिल
तुम अगर सुन रहे हो,मेरा हाले दिल
पता तब चलेगा तुम्हे,क्या क्या है मेरी मुस्कील।
जो प्यार में,सबको होता है
वो सब कुछ,मुझको भी होता है।
डसती है अब ,मुझे भी तन्हाई
चुभती है अब, मुझे भी परछाई।
ये दो नैन मेरे,तरसते हैं रोते हैं
ये अब ना जगते हैं,ना अब ये सोते हैं...
**नवीन अक्खापुर**
पता तब चलेगा तुम्हे,क्या क्या है मेरी मुस्कील।
जो प्यार में,सबको होता है
वो सब कुछ,मुझको भी होता है।
डसती है अब ,मुझे भी तन्हाई
चुभती है अब, मुझे भी परछाई।
ये दो नैन मेरे,तरसते हैं रोते हैं
ये अब ना जगते हैं,ना अब ये सोते हैं...
**नवीन अक्खापुर**