...

15 views

आज मन थोड़ा उदास सा है ।।😌
आज मन थोड़ा उदास सा है ,
कुछ हलचल मची तो है।
लेकिन कुछ तनहाई भी है ,
रात में आज गहराई सी है ।
चांद मे दाग़ आज कुछ ज्यादा ही है ,
बात उसमे भी आज कुछ अलग सी है ।
तारे आज फीके थोड़े ज्यादा ही है ,
उनमें भी कमी आज कुछ अलग सी है।
बाहर सड़कों पर सन्नाटा पर
घरों में तूफ़ान सा है ,
आज इस रात में कुछ अधूरा सा है ।
सुबह होने को है लेकिन
चांद अपने में अड़ा सा है ,
दिमाग में आज कोहोराम इतना मचा सा है ।
आज मन थोड़ा उदास सा है ,
मुझसे थोड़ा खफा सा है ।

@ashmita18 ✍️