...

6 views

मुझे कभी माँ-बाप का प्यार मिला नहीं
मुझे कभी माँ-बाप का प्यार मिला नहीं,
जिंदगी में सच्चा कोई यार मिला नहीं।

अंधेरों में ही रहा मैं हर वक्त,
रोशनी का कोई किरदार मिला नहीं।

खुशियों की चाहत थी मगर मुकद्दर से,
गम का ही बार-बार तकरार मिला नहीं।

दिल से चाहा उनको मगर कभी,
उनकी आँखों में मेरे लिए इज़हार मिला नहीं।

मुझे कभी माँ-बाप का प्यार मिला नहीं,
जिंदगी में सच्चा कोई यार मिला नहीं।