...

6 views

उम्र सच की
सवाल : सच की उम्र होती है?
ज़वाब : उम्र उसकी होती
जिसकी मौत होती है
और सच सदा ज़िंदा रहता है
लेक़िन झूठ की बिसात पर
बनी ये दुनिया सच को
देखना सुनना समझना
पसंद नही करती
इसलिए सच ज़िंदा
रहकर भी ज़िंदा नही है।

© अनिल अरोड़ा "अपूर्व "