...

18 views

"हालत बदल गये"
कैसे कहें उनसे कि वक्त
बदल गये!!

लम्हा पहले भी था कुछ ऐसा
मगर आज जैसे हालात बदल गए!!

तुम तलक बढ़ें थें जो क़दम कभी
न जाने क्यों आज वो थम गये!!

चलती थी जो ब्यारे इन जुल्फों को चूम कर कभी
आज मगर उन फिजाओं के सबब बदल गये!!

मेरे कल्ब़ में कभी रहता था जो धड़कन बनकर
आज उन धड़कनों की धड़कन के सबब बदल गये!!




© Deepa🌿💙