फिर मिल जाए तो अच्छा है
वहीं पुराने दिन,
बचपन की नादानियां,
पापा का प्यार
फिर मिल जाए तो अच्छा है।
डूबते सूरज की शाम,
सबके साथ खेलना,
घर पर पापा का होना
फिर मिल जाए तो अच्छा है।
वही गाँव,
आँगन के चौबारे,
पापा का मेरा फिक्र करना...
बचपन की नादानियां,
पापा का प्यार
फिर मिल जाए तो अच्छा है।
डूबते सूरज की शाम,
सबके साथ खेलना,
घर पर पापा का होना
फिर मिल जाए तो अच्छा है।
वही गाँव,
आँगन के चौबारे,
पापा का मेरा फिक्र करना...