...

6 views

ऐसे ही नहीं होता कुछ
#स्वीकार
अगर -मगर कुछ तो कहा होगा?
उसने स्वीकार कुछ तो किया होगा?
ऐसे ही कहा जुड़ते है रिश्ते
कुछ तो दिल से जुड़ा होगा
आँखों की बातें हुईं होंगी
तूफानों का समंदर उठा होगा
तभी तो आज तेरे पास आने को
मेरा दिल मचला होगा
यू तो बहुत मिले लोग
पर ऐसे ही तो नही तुझसे
जुड़ा होगा
कुछ न कुछ मेरे
दिल ने भी मुझे कहा होगा
तभी तो आज तुझे
मिलने को मेरे दिल ने
मुझे इतना बेक़रार करा होगा।
© Arti gupta