...

3 views

मालव का जन्मदिन है आया
मालव का जन्मदिन है आया,
संग खुशियों की सौगात है लाया,
दादीमाँ के पकवानों ने है घर महकाया,
दादाजी ने मधुर बधाई गीत है गाया,
मालव का जन्मदिन है आया।

बाग में हलचल भरा माहौल है छाया,
फूलों में है चिंता का साया,
बधाई संदेश कैसे जाए पहुंचाया,
कनेर ने तब उपाय सुझाया,
सब ने मिलकर तितलियों को संदेशवाहक बनाया,
तितलियों ने ऐसा घर सजाया,
जिसने मालव का मन लुभाया,
मालव का जन्मदिन है आया।

जुगनुओं का सरदार भी संग अपनी टोली लाया,
सब ने मिलकर झिलमिल झिलमिल नाच दिखाया,
देखकर मालव मंद मंद मुस्काया,
इस मुस्कान पर ना पड़े कोई बुरा साया,
इसी कामना संग 'कल्याणी' ने महादेव के सम्मुख शीश नवाया,
मालव का जन्मदिन है आया।

© kalyani