...

35 views

शब्द और रूह
शब्द बोले रूह से,तू क्यूँ तड़पती है
क्यूँ इतना सब कुछ ख़ुद पर सहती है !

तू भी मेरी तरह शब्दों के बाण चलाए कर ,
कोई सताये तुझे,मेरी तरह दिल चीर जाया कर !

रूह बोली शब्द से तुझमें और मुझमें यही फरक,
तू चाकू की धार से कर देती है सबको अलग !

तू अपने शब्दबाण से रूह को छलनी करती है,
तू तो रिश्ता ख़त्म का सदियों तक चुभती है !

मैं रूह से रूह तक पहुँच कर पहेली हल करती हूँ ,
मैं सदा के लिए जोड़कर रिश्ता हमेशा ज़िंदा रहती हूँ !